Ireland vs New Zealand: न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा. इस मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर निकला. मुकाबला भले ही न्यूजीलैंड के नाम रहा हो, लेकिन इस मैच में आयरलैंड के खिलाड़ियों का खेल देख हर कोई हैरान रह गया. आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने शतकीय पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो इससे पहले आयरलैंड की कोई भी जोड़ी नहीं कर सकी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी बॉल पर गंवाया मैच 


आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में मार्टिन गप्टिल के शतक की मदद से बोर्ड पर 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टारगेट इतना बड़ा था कि इस मैच में हर कोई न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत मान रहा था, लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने करिश्माई बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 9 विकेट पर 359 तक ले गए. आयरलैंड ने इस मुकाबले तो सिर्फ 1 रन से गंवाया. आयरलैंड को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी बॉल पर 3 रन की जरूरत थी. मगर वह एक रन ही बना सके, जिसके कारण उन्हें 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. 


इन दो बल्लेबाजों ने मचाया गदर


आयरैलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने शतकीय पारी खेल इस मैच को काफी रोमांचक बना दिया था. दोनों बल्लेबाजों के बीच एक शानदार साझेदारी भी देखने को मिली जिसने आयरैलैंड क्रिकेट में इतिहास रच दिया. हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी की. ये वनडे में आयरलैंड द्वारा चौथे विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है.  



न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का किया बुरा हार 


पॉल स्टर्लिंग अपनी तोबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. इस मैच में पॉल स्टर्लिंग ने 103 गेंद पर 120 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. दूसरी तरफ हैरी टेक्टर ने भी शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 106 गेंद पर 108 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 115 रनों की नाबाद पारी खेली. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर