IND vs WI 3rd T20 Obed McCoy: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच (IND vs WI 3rd T20) में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस मैच में हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह 6.3 फीट का विंडीज गेंदबाज रहा. इस तेज गेंदबाज में जमकर भारतीय बल्लेबाजों को अपना खिलाड़ी बनाया और वेस्टइंडिज टीम के लिए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाना जो इससे पहले कोई भी विंडीज गेंदबाज नहीं बना सकता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस 6.3 फीट के गेंदबाज ने मचाया गदर


टीम इंडिया ने इस मैच की शुरुआत पहली ही गेंद पर विकेट गंवाकर की.इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज वेस्टइंडीज टीम के 6.3 फीट के ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) रहे. 25 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने इस मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर जमकर कहर बरपाया. ओबेड मैकॉय ने मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया, इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (11), रवींद्र जडेजा (27), दिनेश कार्तिक (7), रविचंद्रन अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) अपना शिकार बनाया. 


ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम  


ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.25 की इकॉनमी से 17 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए. यह टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) से पहले ये रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम था, उन्होंने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. डेरेन सैमी, जेसन होल्डर और ओशाने थॉमस भी 5-5 विकेट हासिल कर चुके हैं. 


ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला


इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन का स्कार ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या (31) ने बनाए. 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 4 गेंद रहते 5 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच 2 अगस्त को ही खेला जाएगा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर