PAK vs AUS: आखिरकार ऑस्ट्रेलिया का दिखा `वर्ल्ड चैंपियन` वाला अवतार, वॉर्नर-मार्श ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया का आखिरकार `वर्ल्ड चैंपियन` वाला अवतार दिखा. टीम के धाकड़ ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. दोनों ने मिलकर 259 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
AUS vs PAK, ODI World Cup : ऑस्ट्रेलिया पांच बार का वनडे वर्ल्ड चैंपियन है. इस टीम ने मौजूदा विश्व कप (ODI World Cup-2023) में हार से शुरुआत की. पहले भारत ने उसे 6 विकेट से हराया. फिर साउथ अफ्रीका से ये टीम हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ फिर वापसी की और जीत दर्ज की. अब पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में इस टीम के 2 बल्लेबाजों ने ही कोहराम मचा दिया.
वॉर्नर और मार्श ने मचाया कोहराम
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने मिलकर जमकर रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 82, 20 ओवर में 149 और 30 ओवर में 208 रन जोड़ दिए. फिर पारी के 31वें ओवर में वॉर्नर और मार्श ने अपने-अपने शतक पूरे किए. दोनों ने मिलकर 259 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक
मोहम्मद नवाज के पारी के 31वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ये वॉर्नर का लगातार चौथा शतक है. इतना ही नहीं, वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली के बराबर आ गए हैं. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 4 शतक जमाए हैं.
बर्थडे-बॉय मार्श का भी शतक
वॉर्नर के शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श ने चौका लगाते हुए निजी स्कोर 101 रन पहुंचाया. उन्होंने अपना शतक 101 गेंदों पर पूरा किया. मार्श आज अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. इस साझेदारी को पेसर शाहीन अफरीदी ने तोड़ा. पारी के 34वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर मार्श ने छक्के जड़े. फिर 5वीं गेंद पर उन्हें उसामा मीर ने लपका, मार्श ने 108 गेंदों पर 121 रनों की पारी में 10 चौके और 9 छक्के जड़े.
पहली बार दोनों ओपनर्स की सेंचुरी
वर्ल्ड कप में ऐसा मौका ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार आया कि उसके दोनों ओपनर्स ने वर्ल्ड कप मैच में शतक जड़े. इस लिस्ट में श्रीलंका के उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान का नाम 2 बार दर्ज है, जिन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों में शतक जड़े. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में 2019 के वर्ल्ड कप में शतक जड़े थे. अब वॉर्नर और मार्श लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
मैक्सवेल खाता खोले बिना आउट
ग्लेन मैक्सवेल इस बीच खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. उन्हें शाहीन ने मार्श का विकेट लेने के बाद अगली ही गेंद पर बाबर आजम के हाथों कैच कराया.