World Cup: इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद बदली Points Table, इन 3 टीमों का हुआ बेड़ा गर्क!
World Cup Points Table : इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका ने 8 विकेट से हरा दिया. इस हार के कारण इंग्लैंड की अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह असंभव सी हो गई है. मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप की अंकतालिका भी बदल गई.
ODI World Cup-2023, Points Table : गत चैंपियन इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका ने 8 विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली इस हार के कारण इंग्लैंड की अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह असंभव सी हो गई है. मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप की अंकतालिका भी बदल गई.
5 मैचों में इंग्लैंड की चौथी हार
जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया. इंग्लैंड का अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है. उसे 5 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी जबकि श्रीलंका ने 5 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
श्रीलंका को बड़ा फायदा
श्रीलंका ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया. श्रीलंका का नेट रनरेट -0.2 हो गया है, जिससे ये टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.4 है और बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अब छठे नंबर पर खिसक गई है. अफगानिस्तान 7वें स्थान पर है. हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में खेल रही इस टीम ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है.
इन 3 टीमों पर मंडराया संकट
इंग्लैंड के अलावा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से और 2 टीम भी बाहर हो गई हैं. इनमें बांग्लादेश और नीदरलैंड शामिल हैं. बांग्लादेश और नीदरलैंड, दोनों ने ही 5-5 मैच खेले हैं और चार मैच हारे हैं. बांग्लादेश, इंग्लैंड और नीदरलैंड के 2-2 पॉइंट्स हैं. अंकतालिका की बात करें तो नीदरलैंड सबसे आखिरी 10वें स्थान पर है. इंग्लैंड 9वें और बांग्लादेश 8वें नंबर पर है.
टॉप पर काबिज है भारत
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अभी तक के अपने सभी पांचों मैच जीतकर टॉप पर है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने 5 में से 4-4 मैच जीते हैं. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2 है, जिससे वो नंबर-2 पर है और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.