भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में तूफानी शतक ठोक तहलका मचा दिया. कर्नाटक के खिलाफ इस मुकाबले में अय्यर ने छक्कों का अंबार लगाते हुए सिर्फ 51 गेंदों में ही सैकड़ा जड़ा. अय्यर ने 55 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए.
Trending Photos
Shreyas Iyer Century vs Karnataka: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में तूफानी शतक ठोक तहलका मचा दिया. कर्नाटक के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान अय्यर ने छक्कों का अंबार लगाते हुए सिर्फ 51 गेंदों में ही सैकड़ा जड़ा. अय्यर ने 55 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए. अय्यर की इस तूफानी पारी से ही मुंबई ने 50 ओवर में 382 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया.
छक्कों की झड़ी और शतक
श्रेयस अय्यर ने मैच में 55 गेंदों का सामना किया और तूफानी अंदाज में 114 रन ठोक दिए. अय्यर ने बल्ले से 10 छक्के भी और 5 चौके भी देखने को मिले. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ 51 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था. इस दौरान उनके छक्कों की संख्या 9 रही. मुंबई के कप्तान ने 207.27 के घातक स्ट्राइक रेट से अपनी पारी को अंजाम दिया.
अहमदाबाद में रनों का अंबार
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में हुए मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया. शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब 7 रन के स्कोर पर मुंबई को अंगकृष रघुवंशी (6) के रूप में पहला झटका लगा. हालांकि, ओपनर आयूष म्हात्रे (78 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर (84 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 139 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. आयूष ने 6 चौके और 2 चौके लगाए, जबकि हार्दिक की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. चौथे नंबर पर आए कप्तान अय्यर ने प्रचंड फॉर्म दिखाया और अंत तक नाबाद रहे. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 36 गेंदों में 63 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और इतने ही चौके भी लगाए.
शानदार फॉर्म में अय्यर
यह साल श्रेयस अय्यर के लिए सबसे यादगार रहा है. अपनी कप्तानी में अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चैंपियन बनाया. हाल ही में अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को खिताब दिलाया, जिसमें उनकी टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराया. अय्यर का योगदान सिर्फ नेतृत्व तक ही सीमित नहीं था. उन्होंने SMAT में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 345 रन बनाए. इससे पहले हुई रणजी ट्रॉफी में भी अय्यर का बल्ला चला था. उन्होंने 452 रन टूर्नामेंट में बनाए.