Ollie Pope Creates History: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने एक ऐतिहासिक महारिकॉर्ड बना दिया है. पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ ओवल टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ दिया. ओली पोप के करियर का यह सातवां टेस्ट शतक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चमका ओली पोप का नाम


ओली पोप 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले 7 टेस्ट शतक 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ ठोके हैं. ओली पोप अभी तक दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक ठोक चुके हैं. ओली पोप अब बेहद खास बल्लेबाज बन गए हैं, क्योंकि उनसे पहले कभी भी दुनिया का कोई बल्लेबाज अपने पहले 7 टेस्ट शतक 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ नहीं लगा पाया है.


ओली पोप के 7 टेस्ट शतक 


1. 135* विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका - गकेबरहा (जनवरी 2020)


2. 145 विरुद्ध न्यूजीलैंड - नॉटिंघम (जून 2022)


3. 108 विरुद्ध पाकिस्तान - रावलपिंडी (दिसंबर 2022)


4. 205 विरुद्ध आयरलैंड - लंदन (जून 2023)


5. 196 विरुद्ध भारत - हैदराबाद (जनवरी 2024)


6. 121 विरुद्ध वेस्टइंडीज - नॉटिंघम (जुलाई 2024)


7. 103* विरुद्ध श्रीलंका - लंदन (सितंबर 2024)


घातक फॉर्म में ओली पोप


इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज ओली पोप घातक फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टेम्परेरी कप्तान का रोल निभा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ओली पोप 103 गेंदों पर 103 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ओली पोप ने अपनी इस पारी में अभी तक 13 चौके और 2 छक्के उड़ाए हैं. 


ओली पोप के रिकॉर्ड्स


ओवल टेस्ट के दूसरे दिन ओली पोप के पास करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ने का मौका है. ओली पोप ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 48 टेस्ट मैचों की 85 पारियों में 34.00 की औसत से 2720 रन बनाए हैं. ओली पोप ने इस दौरान 6 शतक और 13 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 205 रन हैं, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ जून 2023 में लॉर्ड्स के मैदान पर बनाए हैं.