India vs England: पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और अब भारत... ओली पोप ने हर जगह मचाया कोहराम
IND vs ENG, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने शतक जड़कर अपनी टीम की वापसी कराई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह 148 रन बनाकर नाबाद रहे. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी कर लिया.
Ollie Pope Century: ओली पोप की नाबाद सेंचुरी के दम पर इंग्लैंड के भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 126 रन की बढ़त लेते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. पोप 148 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के सभी गेंदबाजी पोप की बल्लेबाजी के आगे बेअसर नजर आए. बता दें कि पोप ने इससे पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी शतक जमाया है. अब भारत में भी एक शानदार पारी खेलते हुए नाबाद हैं. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी कर लिया है.
पोप ने बनाया अनोखा कीर्तिमान
पोप ने हैदराबाद टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 154 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही वह दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच खेलते हुए 2018 के बाद से दूसरी पारी में शतक लगाया है. पोप से पहले श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने ऐसा किया था. उन्होंने 2022 में बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था. पोप का दूसरी इन्निंग्स में बल्लेबाजी करते हुए यह पहला शतक है. वहीं, उनके टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में भी मचाया धमाल
पोप भारत से पहले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में भी बल्ले से गदर मचा चुके हैं. उन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए रावलपिंडी में 108 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 104 गेंदों का ही सामना किया था. वहीं, 2020 में पोप ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए उसी के घर में 135 रन की नाबाद पारी खेली थी. इतना ही नहीं, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 145 रन की पारी खेल चुके हैं. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ अब तक की उन्होंने सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली थी. पोप ने 208 गेंदों में 205 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के पास 126 रनों की अहम बढ़त
इस मैच में ओली पोप की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 100 रन से ऊपर की बढ़त बना ली है. पोप ने अभी तक की पारी में 148 रन बना लिए हैं. उनका साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर दे रहे हैं. इंग्लैंड की कुल बढ़त 126 रन की हो गई है. चौथे दिन ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. बता दें कि भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को सस्ते में आउट करने के बाद 190 रनों की अहम बढ़त बनाई थी. भारत के लिए इस पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह बेन डकेट (47 रन) और जो रूट (2 रन) को आउट कर दो विकेट ले चुके हैं. वहीं, अश्विन ने बेन स्टोक्स (6 रन) और जैक क्रोली (31 रन) को आउट किया. इनके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है.