ODI World Cup, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी टूर्नामेंट का मैच हो, रोमांच टॉप पर होता है. अब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के करोड़ों-अरबों क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. हालांकि मैच से पहले ही पाकिस्तान टीम की बड़ी कमजोरी सामने आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने किया परेशान


भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हुआ जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम की बड़ी कमजोरी सामने आ गई.


टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप


हैदराबाद में इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान के लिए फखर जमां और इमाम उल हक ओपनिंग को उतरे लेकिन दोनों ही फ्लॉप साबित हुए. फखर 15 गेंदों पर 12 और इमाम 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) महज 5 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तानी टीम का इस मैच में प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा, जिकी उम्मीद की जा रही थी.


भारत उठा सकता है फायदा


अपने टॉप ऑर्डर का फॉर्म में ना होना पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में बड़ी मुसीबत बन सकता है. कप्तान बाबर आजम नीदरलैंड्स जैसी कमजोर मानी जा रही टीम के सामने दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज बाबर से टीम ही नहीं, पाकिस्तान के फैंस को काफी उम्मीदें हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही मुकाबला होना है. ऐसा प्रदर्शन अगर उस मैच में रहा तो भारत को बड़ा फायदा मिल सकता है.


रिजवान और सऊद के अर्धशतक


पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को हैदराबाद में नीदरलैड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रनों का योगदान दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की. नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे (Bas De Leede) ने 4 विकेट लिए.