World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पाकिस्तान OUT! न्यूजीलैंड ने लगाई ऐसी लंका कि मुंह दिखाना भी हो गया मुश्किल
न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से लगभग पत्ता काट दिया है. अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है.
Pakistan Qualification Scenario: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से लगभग पत्ता काट दिया है. अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम था, क्योंकि उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने की जरूरत थी. अब उसका नेट रन रेट 9 मैच में 10 अंक से प्लस 0.743 है.
वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान हुआ आउट!
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ-आठ अंक हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड के करीब पहुंचने के लिए चमत्कार ही करना होगा. इससे न्यूजीलैंड के अंतिम चार में पहुंचने की पूरी उम्मीद है. अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान (प्लस 0.036) शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि अफगानिस्तान (माइनस 0.338) का सामना कल दक्षिण अफ्रीका से होगा. न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर इस बड़ी जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन के बराबर हो गया है. पाकिस्तान को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच 287 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
- अगर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा.
- अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करता है तो उसे इंग्लैंड को 50 रन पर ऑलआउट करना होगा और 2.3 ओवर में टारगेट हासिल करना होगा.
पाकिस्तान के लिए लगभग बंद हुए सेमीफाइनल के दरवाजे
सही मायने में अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. न्यूजीलैंड के अब 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक हो चुके हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अभी ( +0.743) है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए ये काम नामुमकिन है. पाकिस्तान के अभी 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 8 अंक हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी (+0.036) है. अफगानिस्तान के अभी 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 8 अंक हैं. अफगानिस्तान का नेट रन रेट अभी (-0.338) है. पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. वहीं, अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे साउथ अफ्रीका को 438 रनों से हराना होगा.