इमरान की कुर्सी छिनने पर PCB को होगा तगड़ा नुकसान, दिग्गज खिलाड़ी भी समर्थन में उतरे
रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने इमरान को अपना समर्थन दिया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में सियासत काफी गरमाई हुई है. एक किक्रेटर से राजनेता बने इमरान खान हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. चाहे उनकी निजी जिंदगी हो, या राजनीतिक करियर. उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. रविवार को उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने इसे संविधान के अनुच्छेद 5 का उल्लंघन माना और प्रस्ताव को खारिज कर दिया. संसद से 'अविश्वास' प्रस्ताव खारिज होने के बाद पूर्व कप्तान और वर्तमान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में कई पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर इमरान की तारीफ करते दिखाई दिए.
इमरान के समर्थन में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स
इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने का कदम एक विदेशी साजिश का परिणाम था. इसे नेशनल असेंबली के स्पीकर ने भी माना. इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने रविवार को संसद से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज होने के बाद इमरान खान को अपना समर्थन दिया. संसद में हुई सनसनीखेज घटनाओं के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बिरादरी सहित दुनियाभर से प्रतिक्रियाओं ने तेजी से उड़ान भरी. टीम के पूर्व साथी वकार यूनिस ने लिखा, 'हमेशा की तरह आप पर गर्व है कप्तान. क्या मास्टर स्ट्रोक है.'
यहां देखें वकार यूनिस का ट्वीट
हफीज और वसीम अकरम ने भी किया ट्वीट
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी इमरान खान की सराहना की, जबकि रविवार की घटनाओं से पहले महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना मजबूत समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.
यहां देखें हफीज और वसीम का ट्वीट
पीसीबी को भी मिली राहत
पीसीबी ने रविवार को तब राहत की सांस ली जब राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने डिप्टी स्पीकर द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद नेशनल असेंबली को भंग कर दिया, क्योंकि पीएम अपने उम्मीदवार को बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नामित करने और निर्वाचित करने में शामिल थे, ऐसे में इसका असर पीसीबी पर भी दिख सकता था. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'पीएम क्रिकेट मामलों में अहम फैसला लेने में शामिल हैं, इसलिए साफ तौर से अस्पष्टता थी कि अगर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल होता है तो क्या होगा.'उन्होंने कहा, 'हमने अतीत में देखा है कि सरकारों के बदलाव और राजनीतिक अनिश्चितता के कारण भी बोर्ड में बदलाव हुए हैं.'
2018 में इमरान ने बनाया पीसीबी अध्यक्ष
इमरान ने 2018 में कार्यभार संभालने के बाद, आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी को पीसीबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया, जिन्होंने बदले में यूके स्थित वसीम खान को पीसीबी का सीईओ नियुक्त किया. लेकिन पिछले सितंबर में इमरान ने मनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. जब से रमीज ने कार्यभार संभाला है, पीसीबी ने इस साल की शुरुआत में पीएसएल की सफलतापूर्वक मेजबानी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की भी व्यवस्था की, जिसने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया.