World Cup: खूब कोशिशों के बावजूद हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 62 रनों से जीत
AUS vs PAK: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रनों का बड़ा स्कोर बनाया जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई.
Australia vs Pakistan, ODI World Cup : पाकिस्तान ने खूब कोशिशें की लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती से पार नही पा सका. आखिरकार बेंगलुरु में शुक्रवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 62 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम 300 का आंकड़ा तो पार करने में कामयाब रही लेकिन 62 रनों से मैच हार गई. पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हुई.
अब्दुल्ला और इमाम की शतकीय पार्टनरशिप
368 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत अच्छी की. अब्दुल्ला शफीक (64) और इमाम उल हक (70) ने मिलकर 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. शफीक ने 61 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, इमाम ने 71 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए. सऊद शकील ने 30 और इफ्तिखार अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, कप्तान पैट कमिंस और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट लिए.
वॉर्नर और मार्श का धमाल
इससे पहले ओपनर्स डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वॉर्नर और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंदों में 259 रन की साझेदारी हुई. वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और 9 छक्के जड़े. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेली. वहीं, मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और 9 छक्के लगाए. यह विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है, जब दोनों ओपनर्स ने एक ही मैच में शतक बनाए.
शाहीन का 'पंच'
वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन पेसर शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने उसे 370 के अंदर ही रोक दिया. शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए. हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए लेकिन 8 ओवर में 83 रन लुटाए.
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक
वॉर्नर ने इस दौरान 10 और 105 रन पर मिले 2 जीवनदान का फायदा उठाते हुए वर्ल्ड कप का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं मार्श ने भी चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए आसानी से बड़े शॉट खेले. ऑस्ट्रेलिया ने 13वें ओवर में 100 और 30वें ओवर में 200 रन करने के बाद 41वें ओवर में 300 रन पूरे किए. वॉर्नर ने उस्मान के खिलाफ एक रन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक पूरा किया. फिर मैदान में उछल कर जश्न मनाया.
बर्थडे पर जड़ा शतक
अपना 32वां जन्मदिन मना रहे मार्श ने इसके बाद सैकड़ा पूरा किया. मार्श हालांकि शाहीन की गेंद पर उस्मान को कैच देकर पवेलियन लौटे. शाहीन ने अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोले बगैर चलता किया. मार्श और वॉर्नर हालांकि विश्व कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. ये रिकॉर्ड 282 रन का है जो श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 2011 विश्व कप में बनाया था. (PTI से इनपुट)