Pakistan Cricket: सोमवार को पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी. लेकिन टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को एक भी मुकाबला नसीब नहीं हुआ, जिसके चलते पाकिस्तान टीम ने टी20 क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. 2024 में पाकिस्तान टीम छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा हारने के मामले में नंबर-2 पर आ चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप में भी शर्मनाक प्रदर्शन


टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भी पाकिस्तान को कुछ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मेगा इवेंट में भी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. टी20 में लगातार मुकाबले हारने के चलते टीम पर धब्बा लग चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने के बाद पाकिस्तान के नाम 2024 में 13 हार हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा हार के मामले में ये टीम दूसरे नंबर पर आ चुकी है. नंबर-1 पर इंडोनेशिया की टीम है जिसे इस साल 15 टी20 मैच हारने पड़े हैं. 


तीसरे टी20 मैच में एकतरफा हार


पहले दो मैच गंवाने के बाद तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान इज्जत बचाने मैदान में उतरा था. लेकिन टीम को ऑस्ट्रेलिया से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 117 रन टांग दिए थे. जवाबी कार्यवाही में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली और कंगारू टीम ने 52 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया. 


2024 में सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीमें 


इंडोनेशिया- 15 हार
पाकिस्तान- 13 हार
ओमान- 13 हार
मालदीव- 12 हार
मंगोलिया- 12 हार