Vinod Kambli Health: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली अस्पताल में भर्ती हैं. कांबली को शनिवार (21 दिसंबर) को महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी तबीयत अच्छी है और वह लोगों से बात भी कर रहे हैं. 52 वर्षीय कांबली को उनके एक फैन ने अस्पताल में भर्ती कराया. कांबली को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लोग दुआ कर रहे हैं. इनमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांबली को किया वीडियो कॉल


पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि उन्होंने बीमार चल रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली से वीडियो-चैट की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. हाल ही में सार्वजनिक रूप से सामने आने पर 52 वर्षीय कांबली बहुत कमजोर दिखाई दिए और उन्हें ठीक से बोलने में भी दिक्कत हो रही थी. अपने यूट्यूब चैनल पर बासित ने कहा कि उन्होंने कांबली से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में उनसे बात की. 


बासित और कांबली में क्या बात हुई?


बासित ने कहा, ''आज विनोद से वीडियो लिंक पर बात हुई है और वो बेहतर है, बड़ा उम्मीद है कि मैं वापस आऊंगा.'' इसके बाद बासित ने अपने प्रशंसकों से कांबली के ठीक होने के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ''आप सब लोगों से दोबारा अनुरोध है कि दुआओं में उनको याद रखें.''


 



 


ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की गर्दन पर लटकी तलवार, बचाव में उतरे कप्तान रोहित, आलोचकों का मुंह किया बंद


अस्पताल ने क्या कहा?


कांबली को अस्पताल में भर्ती करवाने वाला फैन ठाणे जिले के भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित इस अस्पताल के मालिक भी हैं. सचिन तेंदुलकर के दोस्त कांबली की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, उनके अस्पताल में भर्ती होने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. अस्पताल ने कहा कि उसने कांबली के इलाज की जिम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.


 



 


ये भी पढ़ें: 39 साल के खिलाड़ी ने अचानक तोड़ा दम, सदमे में क्रिकेट जगत, वजह जान होंगे हैरान


कांबली ने दिया अपडेट


कांबली ने अस्पताल में मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं...मैं यह (क्रिकेट) कभी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं...परिवार में हम तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. मैं सचिन तेंदुलकर का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनका साथ हमेशा मेरे साथ रहा है.''