लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, लड़की का नाम क्या है?
Advertisement
trendingNow12574246

लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, लड़की का नाम क्या है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, लड़की का नाम क्या है?

GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल - आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य का नाम बताएं?
जवाब - आंध्र प्रदेश का एक प्रमुख नृत्य रूप कुचिपुड़ी है. इसके अलावा विलासिनी नाट्यम, आंध्र नाट्यम, भामाकल्पम, वीरनाट्यम, दप्पू, टप्पेता गुल्लू, लम्बाडी, धीम्सा, कोलट्टम और बुट्टा बोम्मलु भी यहां के प्रसिद्ध नृत्यों में गिने जाते हैं. 

सवाल - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख कौन होता है?
जवाब - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख अध्यक्ष होता है.

इकलौता ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के आने का पहले ही चल जाता है पता?

सवाल  - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब  - भारत का पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. इस  राज्य को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क NH10 है. सिक्किम के सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी हैं. 

सवाल - भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा हैं?
जवाब - गोवा कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा हैं. यहां पुर्तगालियों ने अपना बसेरा कर लिया था. भारत में अंग्रेजों से पहले 1498 में ही पुर्तगाली पहुंच गए थे. वहीं, पुर्तगाली ही ऐसे विदेशी हैं, जो कि भारत में सबसे पहले आए और सबसे आखिर में गए.

ऐसा क्या है जो साल में 1 बार, 'माह' में 2 बार, 'सप्ताह' में 3 बार और 'वार' में 6 बार आता है?

सवाल - भारत के किस शहर को आमों का शहर कहा जाता है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित श्रीनिवासपुर शहर को 'मैंगो सिटी' कहा जाता है

सवाल - लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, लड़की का नाम क्या है?
जवाब - दरअसल, पिता के पहले आता है 'श्री' और माता के नाम के बाद आता है 'देवी', इसलिए लड़की का नाम हुआ 'श्रीदेवी'.

Trending news