Shaheen Afridi Interview: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहली बार एक इंटरव्यू में अपनी मंगेतर अंशा अफरीदी के बारे में बात की. अंशा अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी हैं. पाकिस्तान के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहीन अफरीदी ने कहा कि वह अंशा से शादी करना चाहते थे. यह मेरी इच्छा थी और अब पूरी हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू में क्या बोले शाहीन


शाहीन अफरीदी से जब पूछा गया कि क्या अंशा को उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग से जलन होती है, तो अफरीदी ने कहा कि वह इस बारे में कंफर्म नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं है, शायद वह ऐसा कुछ महसूस करती है. 


इसके अलावा, इंटरव्यू में शाहीन अफरीदी से सवाल किया गया कि कम उम्र में उन्होंने सगाई करके बहुत सारी महिला प्रशंसकों को झटका दिया है. इस सवाल पर शाहीन ने कहा कि मैंने अपना दिल ढूंढ लिया और यही मेरे लिए काफी है.