पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की फिटनेस "विश्व स्तरीय" है और बाबर आजम उनके सामने कहीं नहीं ठहरते. रज्जाक ने कहा कि आजम को कोहली के जैसा बनने के लिए हर पहलू पर बहुत काम करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अब्दुल रज्जाक ने कहा, 'कोहली की सबसे खास बात ये है कि उनकी उनकी फिटनेस वर्ल्ड क्लास है. बाबर आजम की फिटनेस विराट कोहली जैसी नहीं है. बाबर को अपनी फिटनेस पर और काम करने की जरूरत है.'


उन्होंने कहा, बाबर पाकिस्तान का नंबर वन खिलाड़ी है. बाबर वास्तव में विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज (वनडे) हैं. चाहे वह खेल का कोई भी प्रारूप हो, चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हर देश के पास उनके (विराट और बाबर) जैसा एक खिलाड़ी है.


रज्जाक ने कोहली के इरादे की भी सराहना की और कहा, 'विराट एक उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी है. सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं. उनकी मंशा हमेशा सकारात्मक होती है. वह अपने कौशल का बखूबी इस्तेमाल करता है.'


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने प्रशंसकों से भी अनुरोध किया कि वे विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करने से दूरी बरतें, क्योंकि दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'हमें उनकी तुलना करने की आवश्यकता नहीं है. यह वैसा ही पूछने जैसा है कि कौन बेहतर है- कपिल देव या इमरान खान? ये तुलना अच्छी नहीं हैं.'


उन्होंने कहा, 'कोहली भारत के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसी तरह बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, बाबर भी हैं. लेकिन कोहली की फिटनेस बाबर से कहीं बेहतर है.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे