IND vs BAN: टीम इंडिया के कोच ने किया बड़ा खुलासा, टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को कभी नहीं देता ये सलाह
IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उनके खेल पर बड़ा बयान दिया है.
Rishabh Pant IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया. पारस म्हाम्ब्रे ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत एक काम करने की सलाह कभी नहीं देता.
टीम इंडिया के कोच ने किया बड़ा खुलासा
भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को कभी अपने स्वाभाविक आक्रामक खेल को बदलने की सलाह नहीं देगा. उन्हें अपनी भूमिका और उससे लगाई जाने वाली उम्मीदों के बारे में पता है. पंत ने 31 मैच में पांच टेस्ट शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. पहले टेस्ट से पूर्व पंत नेट पर आक्रामक तेवरों के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
ऋषभ पंत के खेल पर कही ये बात
पारस म्हाम्ब्रे से पंत के रवैये को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हमने ऋषभ के साथ कोई विशेष चर्चा नहीं की है. यह उसके खेलने का तरीका है और हमें यह पता है. कुछ भी नहीं बदला है, वह किसी भी फॉर्मेट के लिए इसी तरह तैयारी करता है. उसे टीम में अपनी भूमिका के बारे में पता है. वह किस तरह खेलता है इसे लेकर हमारी कभी बात नहीं होती क्योंकि उसे पता है कि टीम को उससे क्या उम्मीद है.'
उमेश यादव को पहले टेस्ट में मिल सकती है जगह
म्हाम्ब्रे ने यह खुलासा नहीं किया कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी या तीन तेज गेंदबाजों को तरजीह देगी. लेकिन उन्हें खुशी है कि अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं. म्हाम्ब्रे ने कहा, 'उमेश काफी अनुभवी गेंदबाज है. हम सभी जानते हैं कि उमेश क्या कर सकता है. दुर्भाग्य से उसे ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि हमारे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में खेल रहे थे. टीम मैनेजमेंट ने उनसे बात की है और चर्चा की है.'
टीम को खलेगी इन दो खिलाड़ियों की कमी
म्हाम्ब्रे ने कहा, 'बुमराह और शमी की कमी खलेगी लेकिन हम इसे बाकी खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, इस मानसिक परिवर्तन में थोड़ा समय लगता है. आप अभी ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से आए हैं और अब यह एक अलग फॉर्मेट है.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं