कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? ऋषभ पंत के बाद रेस में ये दो खतरनाक खिलाड़ी
IPL 2025 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स रविवार को आईपीएल मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिर से खरीदने में सफल नहीं हो पाई. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
IPL 2025 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स रविवार को आईपीएल मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिर से खरीदने में सफल नहीं हो पाई. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह भी 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स की टीम में चले गए. दो स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में नाकाम होने के बाद दिल्ली ने केएल राहुल के लिए बोली लगाई और उन्हें 14 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया. राहुल को उम्मीद से कम कीमत मिली और इसका फायदा दिल्ली को हुआ.
पंत के परफेक्ट रिप्लेसमेंट राहुल!
राहुल विकेटकीपिंग के साथ-साथ ओपनिंग बैटिंग और कप्तानी भी करते हैं. ऐसे में पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में वह परफेक्ट प्लेयर हैं. राहुल दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं. पहले दिन के ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कप्तानी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि टीम के पास केएल राहुल और अक्षर पटेल के रूप में दो लीडर मौजूद हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से कप्तान कौन होगा इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं है.
पार्थ जिंदल ने क्या कहा?
दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. स्टार्क पिछली बार कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में थे. उन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पार्थ जिंदल ने कहा, ''हम शीर्ष क्रम में स्थिरता की तलाश कर रहे थे, कोई ऐसा खिलाड़ी जिसके पास अनुभव हो और जो पारी को आगे बढ़ा सके. केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर सीजन में लगातार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. मुझे लगता है कि कोटला की विकेट उनके खेल के अनुकूल होगी. हम उन्हें पाकर बहुत उत्साहित हैं.''
अहम साबित होंगे राहुल: पार्थ
दिल्ली के सह-मालिक ने आगे कहा, ''हमारे पास बहुत युवा बल्लेबाजी लाइनअप है. केएल और अक्षर दोनों ही उनकी अगुआई करेंगे. उनका मार्गदर्शन करेंगे. केएल की बल्लेबाजी और अनुभव टीम के लिए बहुत अहम साबित होंगे. हमने अभी-अभी उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुना है. हम कल कुछ और गेंदबाजों की तलाश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत होगा. बल्लेबाजी भी मजबूत हैं. कुल मिलाकर यह एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी टीम होने जा रही है.''
ये भी पढ़ें: पर्थ में यशस्वी का प्रहार...सचिन-गावस्कर और कोहली के क्लब में शामिल, केएल राहुल के साथ रचा इतिहास
स्टार्क और राहुल का रिकॉर्ड
स्टार्क की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अपने करियर के दौरान उन्होंने 142 टी20 मैचों में 193 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर, 14 करोड़ रुपये में खरीदे गए राहुल एक अनुभवी आईपीएल खिलाड़ी हैं और भारत के लिए तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. अपने टी20 करियर में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 226 मैचों में 7586 रन बनाए हैं. इसमें 65 अर्द्धशतक और छह शतक शामिल हैं.