Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वह आईपीएल 2024 में 8 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले हैं. इससे ज्यादा रन तो कई गेंदबाज बना चुके हैं. अब उनके इस घटिया प्रदर्शन पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने उन्हें जमकर लताड़ा है. इस पूर्व दिग्गज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्थिव पटेल ने क्या लिखा?


भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके पार्थिव पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'ग्लेन मैक्सवेल...वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी हैं...#आईपीएल2024...' उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. कई मैक्सवेल के सपोर्ट में लिख रहे हैं तो कई उनकी खराब बल्लेबाजी पर लिख रहे हैं.



मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी


आईपीएल 2024 की शुरुआत से अभी तक 8 मैच खेल चुके मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी है. इस दौरान वह तीन बार बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं. वहीं, 36 रन के अब तक के टोटल स्कोर में उन्होंने एक मैच में 28 रन बनाए थे. यह रन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने तीसरे मैच में बनाए थे. उनका अब तक का स्कोर 0, 3, 28, 0, 1, 0, 4 रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मैच में भी वह सिर्फ 4 रन बना सके थे.


जीत की पटरी पर लौटी RCB


आरसीबी ने सीजन की खराब शुरुआत की थी. टीम को लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछले तीन मैच जीतकर आरसीबी जीत की पटरी पर लौट चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उसके 8 अंक हो गए हैं. आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 7 हार मिली हैं. गुजरात पर जीत के साथ टीम अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. अगर ऐसा करने में टीम कामयाब होती है तो उसे बाकी टीमों की नतीजे पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.