Australia vs Pakistan 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, बल्कि साल का समापन भी जीत से किया. हार के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट के निदेशक मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपनी टीम को बेहतर बताया. फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पलटवार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हफीज ने पाकिस्तान को बताया बेहतर


ऑस्ट्रेलिया से शुक्रवार को मेलबर्न में 79 रन से मिली हार के बावजूद पाकिस्तान के टीम निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा कि उनकी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबानों से बेहतर क्रिकेट खेला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके जिससे पाकिस्तान की टीम एमसीजी पर जीत के लिए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 237 रन पर ऑलआउट हो गई. हफीज ने ‘क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘बतौर टीम हमने बेहतर क्रिकेट खेला. मुझे इस पर गर्व है. टीम ने सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से इस मैच में आक्रामक होने का साहस दिखाया.'


कुछ गलतियों से हारे मैच


हफीज ने आगे कहा, 'हमारा बल्लेबाजी जज्बा बेहतर था और गेंदबाजी करते हुए हम सही लाइन एवं लेंथ में हिट कर रहे थे. हमने कुछ गलतियां की जिससे हमने मैच गंवा दिया लेकिन बतौर टीम मेरा मानना है कि काफी सकारात्मक चीजें थी जो मैच जीतने के लिए काफी थीं लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच नहीं जीत पाए.’


कमिंस ने किया पलटवार


फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस पर पलटवार किया. जीत के बाद जब उनसे हफीज के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, 'आह, बढ़िया बात है. ये वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन बेहतर था, है ना? अंत में वही टीम जीतती है जो बेहतर खेलती है.' कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.