अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने टूर्नामेंट के लिए उनकी मौजूदगी की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. पैट कमिंस के टखने में सूजन है और वह पूरे सीजन में इस समस्या से जूझते नजर आए, लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-1 से जीत दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक गेंदबाज चोटिल


ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि पैट कमिंस 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं. जॉर्ज बेली ने ‘नाइन डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘अभी कुछ कह नहीं सकते. हमें इंतजार करना होगा और स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.’ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है जिसमें कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तान हैं.


ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ने किया खुलासा


चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा,‘पैट पितृत्व अवकाश पर हैं. उनके टखने में भी सूजन है लिहाजा उनका स्कैन कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.’ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं होने पर बेली ने कहा,‘वह काफी मेहनत कर रहा है और उसकी चोट भी तेजी से ठीक हो रही है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वह समय पर फिट नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो जाएगा.’


19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज


ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा.