PBKS vs DC Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की. यह मुकाबला पंजाब के नए होमग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मैदान पर चंडीगढ़ के पास मुल्लनपुर में है. पंजाब ने इस जीत से 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए. वह पॉइंट्स टेबल में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गया. पहले नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम है. उसके भी 2 पॉइंट हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पंजाब से आगे है. पंजाब का अगला मुकाबला 25 मार्च को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के कप्तान धवन ने जीता था टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने बैटिंग में कमाल का प्रदर्शन किया और दिल्ली के खिलाफ जमकर रन बनाए. करन और लिविंगस्टोन ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.


ये भी पढ़ें: Abishek Porel: 4,6,4,4,6... अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल को दिन में दिखाए तारे, 320 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन


सैम करन की फिफ्टी, लिविंगस्टोन का विनिंग सिक्स
सैम करन ने 47 गेंद पर 63 रन बनाए. वहीं, लिविंगस्टोन 21 गेंद रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 26 और कप्तान शिखर धवन ने 22 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा 9-9 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और खलील अहमद ने 2 विकेट लिए.


खलील ने मैच को बनाया रोमांचक
खलील ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. अहमद ने सैम करन और शशांक सिंह को आउट किया. डेविड वॉर्नर ने हरप्रीत बराड़ का कैच छोड़ दिया, नहीं तो खलील को तीसरी सफलता भी मिल जाती. पंजाब को दो ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे. खलील ने सिर्फ 4 रन दिए. अगर आखिरी गेंद पर वॉर्नर कैच ले लेते तो मैच का रिजल्ट दूसरा हो सकता था.


ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'स्मोकर' इमाद वसीम का यू-टर्न, एक ही साल में अपनी बात से पलटे, पीसीबी ने दी यह 'गारंटी'


अभिषेक पोरेल ने मचाया गदर
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल ने 10 गेंद पर 32 रन बनाए. वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे. उन्होंने 20वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर 25 रन बटोरे. उनके अलावा शाई होप ने 33, डेविड वॉर्नर ने 29, अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 15 महीनों बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की. उन्होंने 18 रन बनाए. पंजाब के लिए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए.


पोरेल ने हर्षल को दिन में दिखाए तारे
अभिषेक पोरेल ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर जमकर रन बनाए. अभिषेक ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. इस तरह हर्षल के इस ओवर में अभिषेक ने 25 रन बटोरे.


ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे


15 महीने बाद हुई पंत की वापसी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने वापसी की. वह 15 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापस लौटे. पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की. पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग की और अब मैदान पर वापस लौटे हैं. पंत की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने पर है.