21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी के आखिरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 रन ठोक दिए. यह ओवर हर्षल पटेल का था.
Trending Photos
Abishek Porel vs Harshal Patel: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मैच हुआ. इस मैच में टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जीता और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभिषेक पोरेल की तूफानी बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवर में 174 रन का स्कोर खड़ा किया. पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाजी अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 25 रन ठोक दिए.
हर्षल पटेल के ओवर में 25 रन
पहली पारी के आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल की जमकर धुनाई करते हुए 25 रन ठोक दिए. आखिरी ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की पहली ही गेंद पर पोरेल ने चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने तड़तड़ाता छक्का ठोक दिया. तीसरी गेंद फिर चौके के लिए गई. चौथी गेंद पर भी अभिषेक चौका बटोरने में कामयाब हुए. ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज ने फिर गेंद को स्टैंड्स में डिपॉजिट कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन मिला और दूसरा रन लेने के चक्कर में कुलदीप यादव आउट हो गए.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
320 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
अभिषेक पोरेल ने इस मैच की अपनी पारी में 320 की घातक स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह 10 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. पोरेल की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ही दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 175 रन का टारगेट रख पाने में कामयाब हुई. पोरेल के अलावा शाई होप ने 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन जोड़े। मिचेल मार्श (20 रन) और डेविड वॉर्नर (29 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए.
पंत बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
करीब 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में नहीं चला. 2022 के बाद पहली बार आईपीएल मैच खेल रहे ऋषभ पंत पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस छोटी पारी में उन्होंने 2 चौके भी लगाए. ऋषभ पंत को हर्षल पटेल ने अपनी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया.