A कैटेगरी में 2.. B में तीन... PCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, बाबर-अफरीदी का क्या हुआ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में 25 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में 25 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 इमर्जिंग क्रिकेटर्स को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की A कैटेगरी में 2 और B कैटगरी में तीन खिलाड़ी शामिल हैं. आइए जानते हैं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे स्टार क्रिकेटर्स का क्या हुआ है.
इनका हुआ डिमोशन
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को उनके पाकिस्तान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट किया गया है. शाहीन शाह अफरीदी जो पहले A कैटेगरी के खिलाड़ी थे, उन्हें B कैटेगरी में धकेल दिया गया है, जबकि हारिस राउफ को B से C कैटेगरी में कर दिया गया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में अफरीदी पर वेस्टइंडीज और यूएसए में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में असहयोगात्मक रवैये का आरोप लगाया गया था.
अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. शाहीन को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज हारने के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई. दूसरी ओर हारिस रउफ ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था, जब उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट शुरू में रद्द कर दिया गया था. हालांकि, बाद में बहाल कर दिया गया. बाद में उन्हें बिग बैश लीग खेलने के लिए एनओसी भी दी गई.
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
पहली बार पांच उभरते खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इनमें खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को डी कैटेगरी में रखा गया है. वहीं, हसन अली, इफ्तिखार अहमद और सरफराज अहमद सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है.
बाबर आजम का क्या हुआ?
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान A कैटेगरी के खिलाड़ी बने रहेंगे. वहीं, टेस्ट कप्तान शान मसूद को D से B कैटेगरी में प्रमोट किया गया है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट
कैटेगरी A - बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
कैटेगरी B - नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.
कैटेगरी C - अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान.
कैटेगरी D - आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान.