West Indies vs England: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टी20 में जोरदार वापसी की है. उसने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की. बारबाडोस में खेले गए पहले मुकाबले में उसने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. उसके लिए विस्फोटक ओपनर फिलिप सॉल्ट ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने वेस्टइंडीज की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉल्ट ने ठोका तीसरा शतक


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बना लिए. इंग्लैंड ने 183 रन के टारगेट को 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. उसके लिए फिलिप सॉल्ट ने 54 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए. यह इंटरनेशनल टी20 में उनका तीसरा शतक है. उन्होंने तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सातवां शतक है. उनमें से तीन अकेले सॉल्ट ने लगाए हैं. उनके अलावा एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 शतक जड़े हैं.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड


आईपीएल ऑक्शन में छाएंगे सॉल्ट


सॉल्ट आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने इस बार रिटेन नहीं किया है. सॉल्ट ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. अब आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने शतक लगाकर अपनी कीमत को और ज्यादा बढ़ा दिया है. पहले से ही वह कई टीमों के लिस्ट में शामिल हैं और अब उनके ऊपर सबकी नजरें होंगी. सॉल्ट ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.74 का रहा.


 



 


ये भी पढ़ें: ​ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट? रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट


बड़ी पारी नहीं खेल पाए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज


इंग्लैंड की इस जीत में सॉल्ट के अलावा साकिब महमूद की खतरनाक गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा. महमूद ने शुरुआती ओवरों में ही वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने हालांकि बीच में कुछ अच्छी पारियां खेलीं. रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने मिलकर तेज रन बनाए लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें रोक दिया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए. कप्तान निकोलस पूरन ने 29 गेंद पर 38, रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंद पर नाबाद 35 रन, मोती ने 14 गेंद पर नाबाद 33 और आंद्रे रसेल ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए साकिब के अलावा आदिल रशीद ने 3 विकेट लिए.


 



 


ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 ऑलराउंडर हो सकते हैं मालामाल, खजाना खोल देंगी 10 टीमें


बेथेल की फिफ्टी, बटलर फेल


जवाब में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की. सॉल्ट ने सिर्फ 54 गेंदों में शतक जड़ा. जैक बेथेल ने भी अर्धशतक बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तेज रन बनाए और इंग्लैंड ने 16.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बेथेल ने 36 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए. विल जैक्स 17 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान जोस बटलर खाता नहीं खोल पाए.