इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने England Tour में जलवा न दिखाया तो टेस्ट करियर हो सकता है खत्म

भारतीय टेस्ट टीम जून महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन (Southampton) में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेलना है. इसके बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Seires) खेली जाएगी. ये टूर कई प्लेयर्स के लिए करो-या-मरो का मामला होगा. आइये नजर डालते हैं उन 5 भारतीय क्रिकेटर्स पर जो अगर इस दौरे पर अपना जलवा न दिखा पाए तो उनका टेस्ट करियर खत्म हो सकता है.

May 13, 2021, 06:00 AM IST
1/5

केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) ने अगस्त 2019 के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली 2 टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था. उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन इसके लिए उन्हें पूरी तरह फिटनेस हासिल करनी होगी. इस तरह के हालात को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सबसे लंबे फॉर्मेट में राहुल की जगह खतरे में है. हालांकि वनडे और टी-20 के लिए वो टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं.

2/5

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 5 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 99.5 की औसत से 597 रन बनाए हैं. मगर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर वो फ्लॉप साबित हुए. उन्हें विदेशी धरती पर अपनी काबिलियत दिखानी होगी वर्ना शुभमन गिल (Shubman Gill) की मौजूदगी में उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है.

3/5

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को एक बार फिर टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया टूर में 5 पारियों में उन्होंने 16, 8, 21, 4, और 23* रन बनाए थे. हालांकि सिडनी टेस्ट में उन्होंने नाबाद रहते हुए मैच ड्रॉ कराया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफें हुई थी. अब उन्हें इंग्लैंड में हर हाल में जलवा दिखाना होगा वर्ना सेलेक्टर्स विकल्प तलाश लेंगे.

4/5

ऋद्धिमान साहा

एमएस धोनी (MS Dhoni) के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इस फॉर्मेट के लिए सेलेक्टर्स की पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन पिछली 2 टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शानदार प्रदर्शन के बाद हालात पूरी तरह बदल गए हैं. साहा को इंग्लैंड में अपना बेस्ट देना होगा नहीं तो उनके लिए संन्यास ही इकलौता विकल्प बचेगा.

5/5

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने पहला टेस्ट 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. ऑस्ट्रेलिया टूर पर उन्हें चौथे टेस्ट में मौका मिला जिसमें उन्होंने 7 विकेट लेकर खूब वाहवाही बटोरी. शार्दुल को अक्सर ज्यादा रन लुटाने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. इंग्लैंड के भारत दौरे के वक्त भी उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. अगर वो इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हैं तो उन्हें इस मौके को खूब भुनाना पड़ेगा, वर्ना वो वनडे और टी-20 तक ही सीमित हो जाएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link