Virat-Anushka ने Natasa Stankovic और Hardik Pandya के साथ कुछ इस तरह मनाया नए साल का जश्न
क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने नया साल नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic ) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मनाया. विराट कोहली ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे विराट-अनुष्का
जब से अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई है, विराट कोहली अक्सर ऐसे कैंडिड मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. विराट और अनुष्का जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. अनुष्का शर्मा इसी महीने जनवरी में बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
नये साल पर दिया ये खास मैसेज
नताशा और हार्दिक भी कुछ वक्त पहले ही माता-पिता बने हैं. अनुष्का ने प्रिंटेड ब्लैक ड्रेस पहनी है और विराट भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने इसके साथ कैप्शन लिखा, ''दोस्तों के साथ सेफ एनवॉयरमेंट गेट टूगेदर से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. आशा है कि आने वाला नया साल उम्मीदों, खुशियाेंं और गुड हेल्थ के साथ आएगा. सुरक्षित रहें!''
Vogue मैगजीन के लिए फोटोशूट
अनुष्का बेबी बंप के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने Vogue मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया और इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. अनुष्का शर्मा अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े अनुभव साझा करती रहती हैं.
विराट ने ली पैटरनिटी लीव
विराट कोहली हाल ही में पैटरनिटी लीव पर ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटे हैं.
अगस्त में शेयर की थी गुड न्यूज
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बीते साल अगस्त में इसकी जानकारी दी कि वह पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
अनुष्का की Yoga करती तस्वीर
कुछ समय पहल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें विराट कोहली Yoga के एक पोज में उनकी हेल्प करते नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने बताया कि वह नियमित रूप ये याेगा करती हैं.