पूरा एशिया कप बेंच पर काट देंगे ये 5 खिलाड़ी! रोहित नहीं देंगे एक भी मौका

Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त एशिया कप में खेल रही है. टीम इंडिया ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से धो दिया. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी इस वक्त मौजूद हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में तो चुना गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिले इसके चांस काफी कम हैं. हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 31 Aug 2022-5:00 pm,
1/5

श्रेयस अय्यर: इस खिलाड़ी को मेन स्क्वाड में पहली ही जगह नहीं दी गई है. अय्यर की फॉर्म पिछले कुछ महीनों से बेहद खराब रही है. ऐसे में उनका चयन इस टूर्नामेंट के लिए हुआ ही नहीं. कप्तान को सूर्यकुमार यादव पर अय्यर से ज्यादा भरोसा है.     

 

2/5

रविचंद्रन अश्विन: दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के ऊपर सफेद गेंद क्रिकेट में उतना भरोसा नहीं किया जाता जितना कि टेस्ट क्रिकेट में. अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में रवींद्र जडेजा को उनसे ऊपर जगह दी जाती है.

3/5

ऋषभ पंत: ये खिलाड़ी अपने आप में ही एक बड़ा नाम है. टीम से पंत का बाहर होना सुनने में भी बेहद अजीब लगता है. लेकिन टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने आजतक कोई बड़ा कमाल नहीं दिखाया है. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी कप्तान रोहित ने पंत की जगह पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया था और आने वाले मैचों में भी ऐसा देखने को मिल सकता है. 

 

4/5

रवि बिश्नोई: युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया को दिखाया है कि वो गेंद से क्या कर सकते हैं. लेकिन टीम में युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से इस खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना नामुमकिन है. 

 

5/5

दीपक हुड्डा: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद शानदार रहा है. पूरी दुनिया को दीपक ने अपने बल्ले का दम ऐसा दिखाया कि लोग उन्हें विराट कोहली की जगह देने के लिए भी जिद्द करने लगे. लेकिन विराट एक दिग्गज खिलाड़ी हैं और इस वजह से दीपक को पूरे एशिया कप टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link