इन 5 वजहों से रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर हो चुके हैं ट्रोल
क्रिकेट स्टार को सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना पड़ता है, क्योंकि एक भी गलती उन पर भारी पड़ सकती है.
जब कोहली को किया था अनफॉलो
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है. साथ ही कई बार तो दोनों पर एक-दूसरे को जान बूझकर रन आउट करवाने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. इन सब के बीच अचानक खबर आई थी कि रोहित ने विराट को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. कोहली को अनफॉलो करने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी सवाल उठ खड़े हुए थे.
जब केएल राहुलपर किए गए मजाक को किया था लाइक
टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार 13 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना था. उस वक्त कई यूजर्स ने राहुल के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की भरमार कर दी थी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर केएल को एक ओवररेटेड बल्लेबाज तक कहा जा रहा था, ऐसे में रोहित शर्मा ने केएल पर किए जाने वाले इन्हीं पोस्ट को लाइक कर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली थी.
जब अनुष्का शर्मा को किया था अनफॉलो
जब रोहित शर्मा ने विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया था तब अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट के जरिए रोहित को जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, एक इंटेलिजेंट इंसान ने एक बार कुछ नहीं कहा. केवल सच्चाई झूठे दिखावे की गड़बड़ी में खामोशी से हाथ हिला सकती है. अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
जब अनुष्का शर्मा के मजाक वाले पोस्ट को किया था लाइक
ये तो हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर एक-दूसरे के साथ विदेशी दौरों पर जाते रहते हैं, जिसकी वजह से कई बार अनुष्का का विरोध भी हो चुका है. एक बार तो एक फैन ने विराट को विदेश दौरे पर अनुष्का को अपने साथ ना ले जाने की हिदायत तक दे दी थी. सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट को रोहित ने लाइक कर एक बार फिर खुद को ट्रोलर्स के निशाने पर खड़ा कर दिया था.
जब किया था विराट को लेकर ट्वीट
वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मत-भेद की चर्चा मीडिया में खूब हो रही थी. हालांकि विराट ने इन सभी बातों को सिर्फ अफवाह ही बताया था. लेकिन रोहित के एक ट्वीट ने लोगों को सोच में डाल दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि- 'मैं अपनी टीम के लिए ही नहीं बल्कि अपने देश के लिए खेलता हूं.' रोहित के इस ट्वीट के अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग मायने निकाले थे.