Bobby Deol Tokyo Olympics में दिखा रहे हैं कमाल! इस फैन ने जमकर लिए मजे

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) 1990 के दशक के दौरान काफी पॉपुलर रहे हैं. भले ही अब वो फिल्मों में काफी कम नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उन्हें याद किया जाता है. `बॉबीवुड` (Bobbywood) नाम के ट्विटर अकाउंट पर इस एक्टर को लेकर कई शानदार मीम्स बनाए गए हैं. उनके फैन ने बॉबी का खिलाड़ी अवतार पेश किया है. यूजर ने मजाकिया लहजे में बताया है कि बॉबी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा ले रहे हैं. आइए नजर डालते ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर.

Jul 31, 2021, 12:13 PM IST
1/5

भागने में माहिर हैं बॉबी

ट्विटर पर पर बॉबी देओल  (Bobby Deol) को ओलंपिक (Olympics) का टैलेंटेड खिलाड़ी बताया गया है. बॉबी रिले रेस (Relay Race) में हिस्सा ले रहे हैं, देखना होगा कि वो कितने नंबर रहते हैं. (फोटो-Twitter/@Bobbywood_)

2/5

तीरंदाजी में इनका जवाब नहीं

बॉबी देओल  (Bobby Deol) दिग्गजों को भी सिखा सकते हैं कि तीरंदाजी (Archery) कैसे की जाती है. दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और अतनु दास (Atanu Das) भी बॉलीवुड के इस लेजेंड से ट्रेनिंग ले सकते हैं. (फोटो-Twitter/@Bobbywood_)

3/5

बास्केटबॉल के लेजेंड बॉबी

बॉबी देओल  (Bobby Deol) को अगर बास्केटबॉल (Basketball) में मौका मिले तो वो अपनी टीम को मेडल जरूर दिला सकते हैं. (फोटो-Twitter/@Bobbywood_)

4/5

ये ढाई किलो का हाथ

इस बात में कोई शक नहीं कि मैरी कॉम (Mary Kom) भारत की टॉप बॉक्सर हैं, लेकिन फैंस के मुताबिक बॉबी देओल  (Bobby Deol) भी पंच लगाने में किसी से कम नहीं. (फोटो-Twitter/@Bobbywood_)

5/5

ओलंपिक में शामिल हो क्रिकेट

फैंस चाहते हैं कि अगले ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जाए, ताकि बॉबी देओल  (Bobby Deol) भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर सकें. (फोटो-Twitter/@Bobbywood_)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link