इन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, लिस्ट में एक मौजूदा खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से अपने टेस्ट मिशन की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया ने इस सरजमीं पर अब तक एक भी रेड बॉल सीरीज नहीं जीती है. हालांकि पिछले कई टूर के दौरान हिंदुस्तानी गेंदबाजों ने यहां शानदार प्रदर्शन किया है. आइए नजर डालते हैं उन इंडियन बॉलर्स पर जिन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनके घर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है.

Dec 25, 2021, 11:27 AM IST
1/5

अनिल कुंबले

टीम इंडिया के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका (Anil Kumble) में 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 32.02 की औसत से 45 विकेट हासिल किए हैं.

2/5

जवागल श्रीनाथ

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अपने 8 टेस्ट मुकाबलों में 25.27 की औसत से 43 विकेट लिए हैं.

3/5

जहीर खान

अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर पूर्व पेसर जहीर खान (Zaheer Khan) ने दक्षिण अफ्रीका में कुल 8 टेस्ट मैचेज खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.60 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं.

4/5

एस श्रीसंत

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अपने 6 टेस्ट मुकाबलों में 28.55 की औसत से 27 विकेट हासिल किए हैं.

5/5

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में मौजूदा भारतीय टीम के एक ही गेंदबाज शामिल हैं जिनका नाम है मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर महज 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.71 की औसत से 21 विकेट लिए हैं. शमी के पास अब इस आंकड़े में इजाफा करने का भरपूर मौका है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link