Cricket की Pitch पर हुआ दर्दनाक हादसा, Heart Attack से खिलाड़ी की मौत

नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास के कई हादसे इस बात को साबित करते हैं कि ये कितना खतरनाक खेल हैं. कई क्रिकेटर्स ने मैदान में ही दम तोड़ा है. ताजा मामला पुणे (Pune) जिले की जुन्नर तालुका तहसील का है. जहां मैच खेलते वक्त एक प्लेयर्स की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई है. 17 जनवरी की जामबूत संघ और ओझर संघ टीम के बीच मैच के दौरान ये दुखद घटना घटी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 18 Feb 2021-1:29 am,
1/5

दुख में परिजन

दिवंगत खिलाड़ी का नाम बाबू नलावडे (Babu Nalawade) बताया जा रहा है. उनकी उम्र 47 साल थी. उनको तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद उनका परिवार शोकाकुल है, उनके दोस्तों के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

2/5

फिलिप ह्यूज की आई याद

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की साल 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान मृत्यु हो गई थी. उस मुकाबले में शॉन एबॉट ने बाउंसर फेंकी जो सीधे ह्यूज के सिर पर लगी थी, जिसके बाद ह्यूज मैदान पर लड़खड़ाते हुए गिर गए. इस हादसे के बाद ह्यूज 3 दिन तक कोमा में रहे और 27 नवंबर को उनकी मौत हो गई. उस वक्त फिलिप ह्यूज की उम्र सिर्फ 26 साल थी.

 

3/5

रमन लांबा के साथ भी हुआ था हादसा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रमन लांबा एक मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त गेंद उनके सिर पर आकर लगी और लांबा वहीं बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक वो दुनिया को अलविदा कह चुके थे. मृत्यु के वक्त उनकी उम्र 38 साल थी.

4/5

रिचर्ड को मैदान पर आया था हार्ट अटैक

इंग्लैंड के रिचर्ड ब्यूमोंट (Richard Beaumont) साल 2012 में खेल के मैदान पर हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए थे. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 33 साल थी.

5/5

पाकिस्तान के जुल्फिकार की गई थी जान

पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी (Zulfiqar Bhatti) एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनके सीने पर गेंद लगी और भट्टी जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जाते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उस वक्त जुल्फिकार की उम्र महज 22 साल थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link