‘इंडियन गर्ल’ Vini Raman के प्यार में हैं Glenn Maxwell, सगाई का 1 साल पूरा होने पर किया ये Romantic Post

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी इंगेजमेंट एनिवर्सरी मना रहे हैं. उन्होंने अपनी इंगेजमेंट का एक साल पूरा होने पर अपनी मंगेतर विनि रमन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद खास मैसेज लिखा है.

1/7

मैक्सवेल और विनि की सगाई को एक साल हुआ पूरा

ग्लेन मैक्सवेल ने लिखा, ‘1 साल पहले मैंने वो साहसी काम किया था जो एक इंसान कर सकता है. लव यू @vini.raman और अब मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा और सुस्त होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं’.

2/7

पिछले साल इस खास बंधन में बंधे थे ये लव बर्ड्स

पिछले साल फरवरी में ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने और विनी रमन ने सगाई की है और वह जल्द ही शादी करने वाले हैं. 

3/7

इंडियन स्टाइल में भी की थी सगाई

ग्लेन मैक्सवेल ने विनी रमन के साथ सगाई के एक महीने बाद फिर इंडियन स्टाइल में भी इंगेजमेंट की थी. 

4/7

भारत के दूसरे दामाद बने मैक्सवेल

विनी रमन से शादी के बाद मैक्सवेल शॉन टैट के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने भारतीय मूल की लड़की को अपनी दुल्हन बनाया है. 

5/7

मैक्सवेल को विनि ने दिखाई थी सही राह

मैक्सवेल ने अपनी मानसिक हालत खराब होने की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया था. मैक्सवेल ने खुलासा किया था कि वह विनी रमन हैं, जिन्होंने उनके मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों की पहचान की थी. 

6/7

मानसिक तौर पर परेशान थे मैक्सवेल

मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुके थे, जिसके कारण उन्हें अक्टूबर 2019 में मानसिक स्वास्थ्य की वजह से विश्राम लेने को मजबूर होना पड़ा था.   

7/7

क्रिकेट से दूर हो गए थे मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच खेलने के बाद अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हट गए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link