Hardik Pandya: पांड्या के लिए लकी चार्म साबित हुईं नताशा स्टेनकोविक, पति की बल्लेबाजी देख ऐसा दिया रिएक्शन
Hardik Pandya Wife Natasa Stankovic: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने विस्फोटक पारी खेली. पांड्या की इस खास पारी को देखने उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) भी मैदान पर पहुंचीं. वह पूरी पारी में हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करती दिखाईं दीं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. पांड्या के इस प्रदर्शन से नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) काफी खुश दिखाई दीं. उनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में 33 गेंदों पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. पांड्या की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) इससे पहले भी कई बार पांड्या को सपोर्ट करते मैदान पर देखी गई हैं.
नताशा स्टेनकोविक फिल्मों में नजर काम चुकी हैं. वह साल 2014 में बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आईं थीं. नताशा ने सत्याग्रह, डैडी और फुकरे रिटर्न्स में काम चुकी हैं. नताशा स्टेनकोविक युवाओं केब बीच काफी लोकप्रिय हैं.
नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नताशा अपनी हॉटनेस और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं. वह खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं.