IND vs ENG: T20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स होंगे. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत भारत के कई खिलाड़ी इस सीरीज में अपने नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को करना चाहेंगे. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर जिन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ी इस सीरीज में बना सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 12 Mar 2021-9:00 am,
1/5

3 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के मामले में दुनिया के तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली के नाम 85 टी20 मैचों में 2928 रन हैं. उन्होंने इस दौरान 50.5 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी की है.  

2/5

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं चहल

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. चहल के नाम 45 मैचों में 59 विकेट हैं और वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. बुमराह इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में चहल के पास उन्हें पीछे छोड़ने का एक सुनहरा मौका होगा.

3/5

टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित के नाम 108 मैचों में 127 छक्के हैं और वे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) से पीछे हैं. गुप्टिल के नाम 99 मैचों में 139 छक्के हैं.

4/5

सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी के लिए रोहित-कोहली में जंग

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बराबरी पर हैं. कोहली और रोहित के नाम 25-25 हाफ सेंचुरी हैं, और इस सीरीज में इन दोनों के बीच सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर के लिए रेस होगी. 

5/5

50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं भुवी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरा करने का सुनहरा मौका होगा. भुवनेश्वर के नाम अभी 43 मैचों में 41 विकेट हैं. वे टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. भुवनेश्वर से पहले रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ये कारनामा कर चुके हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link