IND vs AUS: Ravichandran Ashwin ने Chennai Test में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, Harbhajan Singh को भी पछाड़ा
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. अश्विन ने एक साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. आइये नजर डालते हैं उनकी उपलब्धियों पर.
5 विकेट लेने में उस्ताद हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें नंबर के स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने 29वीं बार ये करिश्मा किया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (67) हैं, इसके बाद शेन वॉर्न (37), अनिल कुंबले (34), रंगना हेराथ (34) का नंबर आता है. (फोटो-BCCI)
बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा बार शिकार
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकेट हासिल किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर (10) सबसे ज्यादा बार उनके शिकार हुए हैं. इसके बाद एलिस्टर कुक (9), बेन स्टोक्स (9), एड कोवान (7) और जेम्स एंडरसन (7) का नंबर आता है. (फोटो-BCCI)
घरेलू मैदानों में 5 विकेट लेने में माहिर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने घरेलू मैदानों में खेले गए 45 टेस्ट मैचों में 23 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का करिश्मा किया है. उन्होंने जेम्स एंडरसन (James Anderson) का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 89 होम टेस्ट में 22 बार एक पारी में 5 विकेट लिया है. इस लिस्ट में सबसे आगे मुथैया मुरलीधरन (45) हैं, इसके बाद रंगना हेराथ (26), अनिल कुंबले (25) का नंबर आता है.
हरभजन का तोड़ा रिकॉर्ड
रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए है. उन्होंने इंडिया में अपने 266 विकेट पूरे किए और हरभजन सिंह (265) का रिकॉर्ड तोड़ा. इस लिस्ट में सबसे ऊपर अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिए है.