IND VS ENG: Sanju Samson की टीम इंडिया से अचानक हुई छुट्टी, ट्विटर पर भड़के फैंस
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सेलेक्शन कमेटी ने टीम में नए चहरों को जगह दी है. सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया को मौका दिया गया है. वहीं चौंकाने वाली बात है कि संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है.
संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से ट्विटर पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है और जमक भड़क रहे है.
सैमसन को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. सैमसन का आईपीएल 2020 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में प्रदर्शन सही नहीं रहा था.
हालांकि संजू को इतने कम मौके मिले और कुछ मैचों की वजह से उनको टीम से बाहर कर देने से फैंस भड़क गए हैं और ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे है.
वहीं टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत को टीम में फिर से मौका मिला है.
जिसके बाद फैंस भड़क गए हैं कि अगर पंत को मौका मिला तो संजू को क्यों नहीं.
किशन को टीम में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है. किशन को संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिली है. किशन ने आईपीएल में 516 रन बनाए थे और विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में विस्फोटक शतक ठोक डाला. हालांकि फैंस को संजू के लिए बेहद बुरा लग रहा है और वो इस खिलाड़ी के लिए बेहद निराश हैं.
बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को हटाकर संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए इस सीजन के लिए उन्हें कप्तान बना है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुन्दर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.