IND vs ENG: Virat Kohli ने तोड़ा Aaron Finch का रिकॉर्ड, T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वें टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. इस मुकाबले में वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे थे और तूफानी पारी खेलते हुए उन्होंने रिकॉर्ड बना डाला. (Source-IANS)

Sat, 20 Mar 2021-10:25 pm,
1/4

विराट की फिफ्टी

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली की इसी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर 2 विकेट खोकर 224 रन का स्कोर खड़ा किया.

2/4

विराट ने तोड़ा फिंच का रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं, कोहली से पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (Aaron Finch) के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 1,462 रन बनाए थे. लेकिन अब कोहली के 1,464 रन हो गए हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1,383 रन के साथ तीसरे, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 1,321 रन के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसी 1,273 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.

3/4

एक बाइलेट्रल सीरीज में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली (Virat Kohli) किसी भी टी20 बाइलेट्रल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली के इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में 231 रन हो गए. इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के ही केएल राहुल (KL Rahul) हैं जिन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 224 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो हैं जिन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 223 रन बनाए थे.

4/4

कोहली ने तोड़ा विलियमसन का रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न सिर्फ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक लगाया बल्कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. कोहली ने बतौर कप्तान 12वीं बार 50+ का स्कोर बनाया है, जबकि विलियमसन 11 बार ये करिश्मा कर चुके हैं. बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 50+ निजी स्कोर बनाने वाले टॉप क्रिकेटर्स की पूरी लिस्ट इस प्रकार है.  

विराट कोहली-12 (भारत) केन विलियमसन-11 (न्यूजीलैंड) आरोन फिंच-10 (ऑस्ट्रेलिया) इयोन मोर्गन-9 (इंग्लैंड)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link