IND vs ENG, 2nd Test: सावधान इंग्लैंड, राहुल-जडेजा के बिना भी वाइजैग में खदेड़ देंगे भारतीय धुरंधर! जानें कैसे

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच भले ही इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया, लेकिन दूसरे मैच में भारत जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार है. इस मैदान पर भारत के टेस्ट आंकड़े अच्छे हैं.

शिवम उपाध्याय Feb 02, 2024, 11:31 AM IST
1/6

पहले टेस्ट में भारत को मिली हार

हैदराबाद में सीरीज के ओपनिंग मैच में भारत को इंग्लैंड ने 28 रन से हराकर 1-0 की लीड ले ली है. भारत के पास 190 रन की बढ़त होते हुए भी टीम को जीत नहीं मिली. इसका सबसे बड़ा कारण था, दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी. दूसरी पारी में 231 रन का पीछा करते हुए टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

 

2/6

जडेजा-राहुल चोट के चलते नहीं खेलेंगे मैच

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल विशाखापत्तनम में होने वाल दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, 'रविंद्र जडेजा और राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में 2 फरवरी 2024 से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है.'

 

3/6

रोहित का बल्ला चला तो...

इस मैदान पर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की थी. तब मेहमान टीम को 203 रन से बड़ी हार मिली थी. मैच की दोनों पारियों में हिटमैन के बल्ले से शतक देखने को मिले. पहली पारी में रोहित ने 176 रन जड़े थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन बनाए थे. ऐसे में 2019 वाला अंदाज अगर आगामी मैच में देखने को मिलता है तो इंग्लिश टीम की खैर नहीं.

 

4/6

अश्विन ने इसी मैदान पर 2016 में किया था कमाल

भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 2016 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 8 विकेट झटके थे. उन्होंने जो रूट, बेन डकेट, बेन स्टोक्स जैसे खूंखार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया था. अश्विन 2016 वाला प्रदर्शन एक बार फिर करते हैं तो इंग्लैंड के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा.

 

5/6

Vizag में अजेय है भारत

विशाखापत्तनम में भारत ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में जीत मिली है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने 246 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2019 में भारत दौरे पर आई साउथ अफ़्रीकी टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसे भारत ने 203 रन से जीता. हालांकि, यह दोनों मैच भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में खेले थे. ऐसे में अब रोहित इस अजेय रिकॉर्ड को बरक़रार रखने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे.

 

6/6

यशस्वी जायसवाल पलट सकते हैं पासा

अपनी घातक बल्लेबाजी से युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट मैच में पासा पलटने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पहले मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसने भारत को 190 रन की बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अगर जायसवाल का बल्ला चला तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की खैर नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link