IND vs NED: Netherlands के इन 5 प्लेयर्स से भारत को रहना होगा सावधान, तोड़ सकते हैं जीत का सपना
India vs Netherlands: भारत और नीदरलैंड के बीच 27 अक्टूबर को सिडनी के ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया को नीदरलैंड के 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं.
कॉलिन एकरमैन (Colin Ackermann) अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. वह अभी तक नीदरलैंड के लिए वह अभी तक 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 379 रन बनाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सतर्क रहने की जरूरत है.
बास डी लीडे (Bas de Leede) ने अपने दम पर नीदरलैंड को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने नीदरलैंड की तरफ से 27 टी20 मैचों में 575 रन बनाए हैं.
रूलोफ वैन डर मर्व (Roelof van der Merwe) आईपीएल में भी खेल चुके हैं. इसलिए वह भारतीय खिलाड़ियों के खेल से भलीभांति परिचित हैं. 37 साल के इस प्लेयर ने नीदरलैंड के लिए 15 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
मैक्स ओ डॉड (Max O'Dowd) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था. तब डॉड ने 71 रनों की पारी खेली थी. वह डच टीम की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
पॉल वैन मीकेरेन (Paul van Meekeren) खतरनाक गेंदबाजी में माहिर हैं. उन्होंने नीदरलैंड के लिए 54 टी20 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं. भारतीय टीम को इस गेंदबाज की गेंदों को बहुत ही संभलकर खेलना होगा.