India vs Australia: 2nd T20 मैच में भारत के लिए हीरो बने ये 5 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से किया तहस-नहस

India vs Australia Hero Of Indian Team 2nd T20 Match: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत की तरफ से पांच खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनकी वजह से भारतीय टीम (Indian Team) को जीत हासिल हुई और टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 1-1 से बराबरी कर पाई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए हीरो बने हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.

1/5

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच में तूफानी गेंदबाजी की. उन्होंने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उन्होंने अपने दो ओवर के कोटे में 13 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. 

2/5

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कातिलाना गेंदबाजी की. उनकी एक शानदार यॉर्कर पर स्टीव स्मिथ गिर भी गए. उन्होंने अपने दो ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया. 

3/5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और चार छक्के शामिल थे. उनकी बैटिंग देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. 

4/5

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आखिरी ओवर की सिर्फ दो गेंदों में ही महफिल लूट ली. आखिरी ओवर में उन्होंने एक छक्का लगाया और एक चौका लगाया. उन्होंने टीम के लिए फिनिशर रोल बखूबी निभाया है. 

5/5

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9 गेंदों में 9 रन बनाए और गेंदबाजी में एक ओवर करते हुए सिर्फ 10 रन दिए. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जीत लिया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link