Vijay Shankar मोहब्बत की पिच पर हुए क्लीन बोल्ड, इस हसीना संग रचाई शादी

नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वरन (Vaishali Visweswaran) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. शंकर की आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उनकी शादी की एक तस्वीर शेयर की है.

1/4

सनराइजर्स ने दी बधाई

विजय शंकर (Vijay Shankar) की आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उनकी शादी की एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. सनराइजर्स ने लिखा, 'हम विजय शंकर को उनके जीवन के बेहद खास दिन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हम आपकी अच्‍छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं.' बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के लिए शंकर को वापस अपनी टीम में रिटेन किया है.

2/4

आईपीएल 2020 से पहले की थी सगाई

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने वैशाली विश्वेश्वरन के साथ आईपीएल 2020 के लिए दुबई जाने से पहले सगाई की थी. शंकर ने इस खास मौके की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.

3/4

2018 में भारत के लिए किया था डेब्यू

30 साल के विजय शंकर ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2018 में अपना टी-20 डेब्यू किया था, जबकि उन्होंने जनवरी 2019 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके 3 साल बाद उन्होंने अपना सिंगल स्टेटस को छोड़ दिया और हमेशा के लिए वैशाली के हो गए.

4/4

वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर लिया था विकेट

तमिलनाडु के रहने वाले विजय शकंर इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वर्ल्ड कप टीम में उनके सिलेक्शन को लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं,  लेकिन उसका जवाब उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेकर दिया था. हालांकि, बाद में चोट लगने के कारण उन्हें बीच में ही टीम से हटना पड़ा था. उम्मीद है कि शादी के बाद उनकी किस्मत एक बार फिर खुलेगी और वो भारतीय टीम की ब्लू जर्सी में नजर आएंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link