IND vs WI: टीम का ऐलान होते ही इन 3 दिग्गजों का करियर खत्म, 2 ने खेला WTC फाइनल!
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसका ऐलान शुक्रवार को किया गया. टीम की घोषणा होते ही भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया.
टीम का ऐलान होते ही इन दिग्गजों का करियर खत्म!
भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, जिसके लिए शुक्रवार को BCCI ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम की घोषणा होते ही भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गए. इनमें से 2 तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final-2023) खेल चुके हैं.
रोहित को कमान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा को ही कप्तानी सौंपी गई है. ये सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नई साइकिल (WTC Cycle) का आगाज भी है.
ईशांत शर्मा
पहला नाम ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2021) का हिस्सा रहे. तब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. दिल्ली में जन्मे 34 साल के ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. वह आखिरी बार 2021 में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे.
उमेश यादव
दूसरा नाम उमेश यादव (Umesh Yadav) का है, जो इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) मैच का हिस्सा रहे. 35 साल के हो चुके उमेश उस मैच में 2 ही विकेट ले पाए थे और अब सेलेक्टर्स ने साफ कर दिया है कि वह भावी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. उमेश के नाम टेस्ट में 170, वनडे में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट हैं.
केदार जाधव
तीसरा नाम बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का है जो कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा रहे हैं. 38 वर्षीय केदार को किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है. वह अभी तक 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों का हिस्सा रहे. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1389 रन बनाए. इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक अर्धशतक लगाते हुए कुल 122 रन बनाए. वह 2020 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे.