Team India: एशिया कप से पहले ये 3 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, धोनी का चहेता भी शामिल!

Indian Cricketers Retirement: पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इसी साल एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जाना है. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के 3 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

तरुण वत्स Jun 21, 2023, 16:26 PM IST
1/5

रोहित करेंगे कप्तानी

आगामी एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा संभालेंगे. उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी क्योंकि इस टूर्नामेंट के 2 महीने बाद ही भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में रोहित का मकसद अच्छा प्रदर्शन कर टीम को मोटिवेट करना भी होगा.

2/5

दिनेश कार्तिक

इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के 3 दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. ये सब एशिया कप से पहले भी हो सकता है. इनमें सबसे ऊपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम है, जो अब कमेंट्री पैनल में भी नजर आते हैं. कार्तिक ने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 

3/5

टेस्ट में ही लगा पाए शतक

38 साल के कार्तिक भले ही करियर के अंतिम दिनों में टी20 फॉर्मेट में ज्यादा नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र शतक टेस्ट में जड़ा है. उन्होंने टेस्ट में एक शतक, 7 अर्धशतकों की मदद से 1025, वनडे में 9 अर्धशतकों की बदौलत 1752 और टी20 इंटरनेशनल में 686 रन बनाए हैं.

4/5

केदार जाधव

लिस्ट में दूसरे नंबर पर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम आता है. महाराष्ट्र के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने करियर में 73 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह आईपीएल में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आए. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1389 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक अर्धशतक की बदौलत 122 रन जोड़े.

5/5

ईशांत शर्मा

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए भारतीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में भी जगह नहीं बना पाए थे. ईशांत केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं लेकिन पिछले 2 साल से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं. 34 साल के ईशांत ने अभी तक 105 टेस्ट मैचों में कुल  311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 80 वनडे में 115 और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 8 विकेट झटके.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link