IND vs SL: इन 5 भारतीय प्लेयर्स ने बनाए श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन, विस्फोटक बैटिंग में माहिर

India vs Sri Lanka T20 Series: भारत ने साल 2011 में श्रीलंका टीम को हराकर ही 6 विकेट से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. आज हम अपनी रिपोर्ट में उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

गोविंद सिंह Jan 02, 2023, 09:09 AM IST
1/5

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका टीम के खिलाफ 19 मैचों में 411 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. लेकिन रोहित शर्मा को मौजूदा टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. 

2/5

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर शिखर धवन काबिज हैं. उन्होंने 12 मैचों में 375 रन बनाए हैं. 

3/5

विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. वह श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 339 रन बनाए हैं. 

4/5

केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ 9 मैचों में 301 रन बनाए हैं, जिसमें 3 तूफानी अर्धशतक शामिल हैं.

 

5/5

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 9 मैचों में 296 रन बनाए हैं. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link