ये हैं IPL इतिहास की 200 से ज्यादा रन वाली 4 पार्टनरशिप

आईपीएल के कई मैच ऐसे हैं जिसमें कोई टीम 200 रन भी नहीं बाना पाती, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी-20 में भी 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर लेते हैं.

1/4

229 रन की है आज तक की सबसे बड़ी साझेदारी

आईपीएल इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी साझेदारी 229 रन की है, जो 14 मई, 2016 को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए गुजरात लॉयंस के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में बनाई थी. आरसीबी ने विराट-एबी की साझेदारी से 3 विकेट पर 248 रन बनाए और इसके बाद गुजरात की टीम को महज 104 रन पर रोककर मैच को 144 रन से जीत लिया था. विराट ने इस मैच में 59 गेंद में 109 रन बनाए थे और एबी डिविलियर्स ने 52 गेंद में 129 रन की धुआंधार नॉटआउट पारी खेली थी.

2/4

215 रन की पार्टनरशिप भी विराट-डिविलियर्स के ही नाम

आईपीएल इतिहास में 219 रन की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने ही की थी. इन दोनों दिग्गजों ने यह साझेदारी 10 मई, 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में की थी. आरसीबी ने मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 235 रन बनाए थे, जिसमें कोहली और डिविलियर्स ने बिना आउट हुए 215 रन जोड़ दिए थे. कोहली ने इस मैच में 50 गेंद में नाबाद 82 रन, जबकि डिविलियर्स ने 59 गेंद में नाबाद 133 रन का योगदान दिया था. जवाब में मुंबई की टीम 7 विकेट पर 196 रन ही बना सकी थी और मैच हार गई थी.

3/4

तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी आरसीबी के खिलाफ

आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए 206 रन की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बनाया. धर्मशाला के मैदान पर इस मैच में भी आरसीबी की टीम मौजूद थी, लेकिन फर्क बस इतना रहा कि रिकॉर्ड उन्होंने नहीं बनाया बल्कि उनके खिलाफ बनाया गया. एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श की जोड़ी ने 17 मई, 2011 को खेले गए इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 206 रन जोडे़ थे, जिससे किंग्स इलेवन ने 20 विकेट पर 232 रन का स्कोर खड़ा किया था. गिलक्रिस्ट ने 55 गेंद में धुआंधार 106 रन बनाए थे, जबकि मार्श 49 गेंद में 79 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे थे. जवाब में आरसीबी की टीम 17 ओवर में महज 121 रन पर ही सिमट गई थी.

4/4

फिर से आरसीबी और विराट कोहली

इसे संयोग कहिए या हैरान करने वाली बात. आरसीबी की टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीम कहा जा सकता है. कभी खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी के ही नाम पर आईपीएल की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी दर्ज है. हालांकि इस बार ये कारनामा कोहली और डिविलियर्स ने नहीं बल्कि आरसीबी के कप्तान कोहली के साथ कैरेबियाई तूफान कहलाने वाले क्रिस गेल ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 17 मई, 2012 को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 204 रन जोडे़ थे. विराट ने 53 गेंद में 73 रन और गेल ने 62 गेंद में 128 रन की पारी खेली थी. आरसीबी के 1 विकेट पर 215 रन के जवाब में दिल्ली 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link