IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी कौन? लिस्ट में शामिल हैं ये दिग्गज

IPL 2023 Mini-Auction: दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2023) का मिनी-ऑक्शन 23 दिसंबर को होना है. इसके लिए 1000 के करीब खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लिस्ट में 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 21 खिलाड़ी हैं जिनमें बेन स्टोक्स और केन विलियमसन जैसे धुरंधर शामिल हैं. ऑक्शन में शामिल होने के लिए सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं. नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो 2 करोड़ वाले स्लैब में शामिल हैं:-

तरुण वत्स Dec 02, 2022, 09:26 AM IST
1/7

केन विलियमसन

केन विलियमसन- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. विलियमसन ने हाल में टी20 वर्ल्ड कप-2022 में न्यूजीलैंड की कमान संभाली और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. वह भारत के खिलाफ सीरीज में भी कप्तानी करते नजर आए. उन्होंने अभी तक 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 2464 रन बनाए हैं जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. 

2/7

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स- दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार बेन स्टोक्स का 2 करोड़ी वाली लिस्ट में होना लाजिमी है. यह भी तय माना जा रहा है कि उन पर टीम अच्छी खासी बोली लगाएगी. 31 साल के स्टोक्स ने ओवरऑल 157 टी20 मैचों में 3008 रन बनाए हैं और 93 विकेट लिए हैं.

3/7

सैम करेन

सैम करेन- इंग्लैंड के 24 साल के ऑलराउंडर सैम करेन भी 2 करोड़ वाली लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 विकेट लिए हैं और 35 मैचों में कुल 158 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

4/7

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के लंबे कद के ऑलराउंडर जेसन होल्डर अभी तक ओवरऑल 200 टी20 मैच खेल चुके हैं. उनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

 

5/7

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. 27 साल के पूरन ने आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं. वह टी20 में ओवरऑल 256 मैचों में कुल 4942 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.

 

6/7

एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के 35 वर्षीय ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने भी 2 करोड़ के स्लैब वाली लिस्ट में खुद को रजिस्टर किया है. उनका टी20 में ओवरऑल रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह 11 अर्धशतकों की बदौलत 173 मैचों में कुल 2788 रन बना चुके हैं और 85 विकेट लिए हैं. 

7/7

21 खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल

इनके अलावा क्रिस जॉर्डन, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, रिले रॉसो और रासी वैन डेर डूसेन भी 2 करोड़ वाली एलीट लिस्ट में शामिल हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link