IPL Auction 2021: Arjun Tendulkar और S Sreesanth नीलामी के लिए तैयार, Joe Root और Mitchell Starc बाहर
चेन्नई: आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) के लिए निजी तौर पर रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी गई है. भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर करवाया है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं.
रुट और स्टार्क लिस्ट में नहीं
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
पैटिंसन भी रहेंगे बाहर
पिछले साल मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) बाहर रहने वाले अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं.
शाकिब अल हसन की होगी वापसी?
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) रजिस्ट्रेशन करने वाले 1097 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. वो कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
श्रीसंत भी आजमाएंगे लक
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में लंबा बैन झेलने वाले 38 साल के एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भी अपना नाम नीलामी के लिए दिया है. वो किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी है.
जूनियर तेंदुलकर भी मैदान में
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर करवाया है. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी है.
भज्जी की बेस प्राइस 2 करोड़
हरभजन सिंह, केदार जाधव, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जैसन रॉय, मार्क वुड, लियाम प्लंकेट और कोलिन इंग्राम सभी ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है.
विहारी-पुजारा भी लिस्ट में
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने वाले हनुमा विहारी (1 करोड़ रुपये) और चेतेश्वर पुजारा (50 लाख रुपये) ने भी नीलामी के लिए अपना नाम दिया है.
विदेशी खिलाड़ियों की भरमार
विदेशों के जिन 283 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनके देश के मुताबिक तादात इस प्रकार है- अफगानिस्तान (30), आस्ट्रेलिया (42), बांग्लादेश (5), इंग्लैंड (21), आयरलैंड (2), नेपाल (8), नीदरलैंड (1), न्यूजीलैंड (29), स्कॉटलैंड (7), दक्षिण अफ्रीका (38), श्रीलंका (31), यूएई (9), अमेरिका (2), वेस्टइंडीज (56) और जिम्बाब्वे (2).
कब होगी नीलामी?
आईपीएल नीलामी 2021 भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद यानी 18 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी. इसका आयोजन चेन्नई में किया जाएगा.
किसके पर्स में कितना पैसा?
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) सबसे ज्यादा 53.20 करोड़ रुपये की रकम के साथ नीलामी में उतरेगा. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपरकिंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियन्स (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये), इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.