Jasprit Bumrah के साथ इस आलीशान घर में रहेंगी Sanjana Ganesan, फोटो देख उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी की. बुमराह और संजना की शादी गोवा के एक छोटे से समारोह में समपन्न हुई. इस जोड़े ने अपनी शादी की खबर खुद सोशल मीडिया पर दी. बुमराह की शादी में कोरोना वायरस के चलते परिवार के ही लोगों को शामिल किया गया था. बुमराह मुंबई में अपने अपार्टमेंट में रहते हैं. आइए एक नजर डालते हैं बुमराह के उस घर पर जहां वो संजना संग रहने वाले हैं.

1/5

बुमराह के घर की बालकनी गार्डन

बुमराह के घर में एक सुंदर बालकनी गार्डन है और उसमें फूल और बहुत सारे छोटे लटकते हुए गमले हैं. इतना ही नहीं बुमराह के गार्डन में कुछ फेंग शुई विंड चाइम्स भी हैं.

2/5

बुमराह के घर की दीवार

बुमराह मैदान एक शांत खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. उनका घर भी कुछ ऐसा ही अनुभव देता है क्योंकि उनके घर की दीवारें ज्यादातर हल्के रंग की हैं. 

3/5

बुमराह के घर का ड्रांइग रूम

बुमराह के घर में शानदार ड्रांइग रूम है. बुमराह के घर की तरह ड्रांइग रूम में भी लाइट पेंट ही है. 

4/5

आकर्षक ड्राइंग रूम

बुमराह के घर में एक आरामदायक ड्रांइग रूम है और ऐसा लगता है कि ये तेज गेंदबाज पूरे दिन के थकाने वाले सेशन के बाद यहां वीडियो खेल कर आराम करता है.

5/5

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते बुमराह

बुमराह अक्सर अपने आकर्षक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. बुमराह ने हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं जिससे उनके बेडरूम की स्वच्छता के स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link