Top 5 Batsman Of T20: T20 फॉर्मेट के 5 सबसे बेस्ट खिलाड़ियों के नाम आए सामने, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मचा देंगे तबाही

Top 5 Batsman Of T20 Format In The World: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने टी20 इंटरनेशल के टॉप पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी को भी जगह मिली है. वहीं, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ियों को भी जगह दी है.

1/5

मार्क वॉ (Mark Waugh) ने टॉप पांच खिलाड़ियों में सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया है. मार्क वॉ ने बुमराह पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह वास्तव में सभी प्रारूपों में एक शानदार गेंदबाज हैं. टी20 क्रिकेट में विकेट लेने की उनकी क्षमता अद्भुत है.'

2/5

मार्क वॉ (Mark Waugh) ने  इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को भी जगह दी है. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पिछले टी20 वर्ल्ड कप में काफी सफल रहे थे.

3/5

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भी मार्क वॉ (Mark Waugh) ने चुना है. मार्क वॉ ने राशिद खान पर कहा, 'वह सभी टूर्नामेंट्स में खेलते हैं. वह एक ऐसे प्लेयर हैं जो चार ओवर फेंकने वाले हैं. वह शायद दो या तीन विकेट हासिल करेंगे और लगभग 20 रन के आसपास खर्च करेंगे.'

4/5

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को भी मार्क वॉ (Mark Waugh) ने टॉप पांच खिलाड़ियों शामिल किया है. वॉन ने कहा, 'मुझे लगता है कि जोस बटलर टी20 में वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज है. वह गेंद का क्लीन स्ट्राइकर हैं. हमने उन्हें सभी टूर्नामेंटों में देखा है.'

5/5

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का है. मार्क वॉ ने कहा,'ग्लेन मैक्सवेल उस तरह के खिलाड़ी हैं जो आपको बल्ले से गेम जिता सकते हैं. गेंद के साथ शायद उन्हें कम आंका जाता है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link